Jan 13, 2025 21:58
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-tannery-land-of-the-director-who-made-many-bollywood-films-was-captured-police-filed-a-case-60844.html
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन कब्जा का मामला सामने आया है।जहां कई बॉलीवुड फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर जिनकी जाजमऊ में टेनरी भी है उनकी जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर दबंगो ने कब्जा कर लिया गया है।हालांकि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Kanpur News: कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन कब्जा का मामला सामने आया है।जहां कई बॉलीवुड फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर जिनकी जाजमऊ में टेनरी भी है उनकी जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर दबंगो ने कब्जा कर लिया गया है।जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।वही पुलिस कमिश्नर ने थाना जाजमऊ को इस संबंध में जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए है।
जमीन के कागजात की चुराई थी फ़ोटो कॉपी
बता दें कि ताजमहल समेत बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बनाने वाले गज्जूपुरवा निवासी इरशाद आलम के अनुसार उनकी गज्जूपुरवा में हमीद लेदर फिनिशर के नाम से टेनरी है।उनके अनुसार मई 2024 में उनका चमनगंज निवासी रिश्तेदार आसिफ सिद्दीकी उनकी टेनरी में आया था और जमीन बेचने के उद्देश्य से उनकी कार से जमीन के कागजात की फोटोकॉपी चुराकर ले गया था।
सपा नेता बताकर दी धमकी
इसके बाद आसिफ सिद्दीकी ने कलीम खान उर्फ केके, गौरव जैन और शिवेन्द्र बहादुर सिंह की ओर से उन्हें जमीन बेच देने के लिए फोन करवाया जाने लगा। आरोप है, कि कलीम खान ने खुद को सपा नेता बताकर धमकाने लगा। जिससे तंग आकर उन्होंने जुलाई 2024 में जाजमऊ थाने में शिकायत की। जहां पुलिस ने जांच कर जमीन उनकी होने की बात कही।
जाजमऊ थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
आरोप है, कि 27 दिसंबर 2024 को टेनरी में जाकर दरवाजा तोड़ दिया और मजदूरों से मारपीट की। इरशाद आलम के अनुसार पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी जावेद अहमद ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।