Kanpur News : ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने 15 और 16 को भी जारी किया बारिश का अलर्ट

UPT | कोहरे की फ़ोटो

Jan 13, 2025 07:38

कानपुर सहित पूरे प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।वही अब मौसम विभाग ने एक बार और बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।मौसम विभाग का अनुमान है की आने वाली 15 और 16 जनवरी को स्थानीय स्तर पर हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Kanpur News: कानपुर सहित पूरे प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।वही अब मौसम विभाग ने एक बार और बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।मौसम विभाग का अनुमान है की आने वाली 15 और 16 जनवरी को स्थानीय स्तर पर हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है।इससे पहले भी मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को हल्की और मध्यम बारिश की चेतवानी जारी की थी। जिसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आते ही रविवार को सुबह शहर में हल्की बारिश हुई।साथ ही कोहरा भी बढ़ गया।दिन में धूप तो निकली लेकिन इतनी नाजुक रही कि सीएसए की मौसम वेधशाला में सन शाइन ऑवर रिकॉर्ड नहीं हुआ।

15 और 16 जनवरी को बारिश का है अनुमान

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग द्वार जारी की गई चेतवानी के अनुसार आने वाले दिनों में भी लोगो को अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहें है।मौसम विभाग द्वारा पहले 12 और 13 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया था।जिसके बाद रविवार को शहर में हल्की बारिश देखने को मिली थी।वही अब मौसम विभाग द्वार फिर से 15 और 16 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के वैज्ञानी एसएन पांडे का कहना है की अगर बारिश होती है।तो ठंड के साथ साथ कोहरा भी बढेगा।मौसम विभाग का यह भी अनुमान है की अभी लगातार पश्चिम विक्षोभ आते रहेंगे। जेट स्ट्रीम हवाओं के नीचे रहने के कारण पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला बना हुआ है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानी ने दी जानकारी

सीएसए के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानी डा एसएन सुनील पांडे ने बताया कि रविवार तड़के बारिश के बाद इस पश्चिमी विक्षोभ का असर आगे निकल गया है,लेकिन पीछे पश्चिमी विक्षोभ के आने का सिलसिला लगातार आने का अनुमान है।इससे मौसम गतिविधियां स्थिर नहीं रहेंगी।इसके अलावा सागर और बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है।इससे हवाओं की गति और नहीं बढ़ पा रही है।इसकी वजह से ठंड बनी हुई है।

बीच बीच मे निकलेगी धूप

डा पांडे ने बताया की नमी के बड़ने से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी,लेकिन बीच बीच में धूप भी निकलेगी।चक्रवाती हवाओं के घेरे खत्म होने के बाद उत्तर पश्चिम हवाओं के गति पकड़ने का अनुमान है।इसके बाद गंगा के मैदानी इलाकों में हवाएं चलेंगी।सीएसए के मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 15 जनवरी तक तेज हवाओं,ओलावृष्टि और हल्की मध्यम बारिश का अनुमान है साथ ही सुबह कोहरा और शाम को धुंध बनी रहेगी।

Also Read