कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज सोमावर को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
Jan 13, 2025 07:20
कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज सोमावर को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज सोमावर को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
बिजली संबंधित होने है कार्य
बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।कोयला नगर सनिगवां गांव और मार्केट में 11 से 4 बजे तक,दर्शन पुरवा, ओम नगर,संत नगर,टेलीफोन एक्सचेंज,हनुमान पार्क,गुमटी प्लाजा,बंबा रोड में 12 से 3 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
इसके अलावा बारासिरोही,नानकारी में 12 से 3,आलू मंडी, ड्रम मार्केट,कोपरगंज,कोपरगंज चौराहा,सुरसा मंदिर और आसपास के इलाकों में 2 से 4 बजे तक बिजली नहीं आएगी।वहीं आरपीएच न्यू राजीव पेट्रोल पंप,तिलक नगर,खलासी लाइन वर्क शॉप, विष्णुपुरी ऑफिसर्स कॉलोनी में 11 से 1:130 बजे तक,कंपनी बाग क्षेत्र में 11 से 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।