कानपुर के थाना गोविंदनगर क्षेत्र में बीते दिनों सर्राफा कारोबारी के यहां 28 लाख की हुई चोरी के मामले को लेकर एक महीने से जायदा का समय बीत चुका है।
Jan 13, 2025 17:53
कानपुर के थाना गोविंदनगर क्षेत्र में बीते दिनों सर्राफा कारोबारी के यहां 28 लाख की हुई चोरी के मामले को लेकर एक महीने से जायदा का समय बीत चुका है।
Kanpur News : कानपुर के थाना गोविंदनगर क्षेत्र में बीते दिनों सर्राफा कारोबारी के यहां 28 लाख की हुई चोरी के मामले को लेकर एक महीने से जायदा का समय बीत चुका है पर अभी तक पुलिस को इस मामले में कुछ भी हाथ नही लगा है।जिसको लेकर सर्राफा व्यापारियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।आज सोमावर को उत्तरप्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीसीपी साउथ से मुलाकात कर घटना के खुलासे को लेकर मांग की है।वही डीसीपी साउथ ने आश्वासन दिया है की घटना को लेकर एक टीम गठित की गई है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
11दिसम्बर को सर्राफा कारोबारी की दुकान से हुई थी चोरी
बता दें की बीते 11 दिसंबर को सेठ राधा कृष्ण ज्वेलर्स की दुकान में काम करने वाले कारगीगर राजन,सुप्रित और पुतू 28 लाख रुपए की कीमत का 350 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए थे।जिसके बाद जब इसकी जानकारी सर्राफा कारोबारी सेठ राधा कृष्ण ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र कुमार वर्मा को मिली तो उन्होंने गोविंद नगर स्थित किराए के मकान में रहने वाले कारीगरों के घर पर जा कर जानकारी की तो पता चला कि यह सभी लोग मकान खाली करके व फोन स्विच ऑफ करके फरार हो गए है।जिसके बाद सर्राफा कारोबारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने गोविंदनगर थाने में तीनों कारीगरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी।मामले को लेकर एक महीने से जायदा का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक इस मामले को लेकर कुछ भी जानकारी हासिल नहीं कर सकी है।जिसको लेकर सर्राफा कारोबारियों में पुलिस को लेकर काफी नाराजगी है।
पदाधिकारियों ने डीसीपी साउथ से की मुलाकात
आज सोमवार को उत्तरप्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचकर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव से मिलकर ज्ञापन सौप कर घटने के खुलासे की मांग की है।उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स के संगठन मंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया की आज संगठन के सभी पदाधिकारियों ने घटना के खुलासे को लेकर डीसीपी साउथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था।उन्होंने आश्वासन दिया है की मामले को लेकर पुलिस की एक टीम गठित की गई है।मामले में जांच चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।