धीरज चड्ढा प्रकरण: सपा विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से की मुलाकात, बीजेपी नेता धीरज चड्ढा मामले में की शिकायत

UPT |

Jan 13, 2025 15:42

समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता धीरज चड्ढा के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। ताकि भविष्य में किसी महिला जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह की अभद्रता नहीं की जा सके।

Kanpur News: यूपी के कानपुर से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। बीजेपी नेता धीरज चड्ढा द्वारा फोन कॉल कर की गई अभद्रता को लेकर सतीश महाना को ज्ञापन देकर शिकायत की है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि इस प्रकरण को विशेषाधिकार में सुना जाए। ताकि भविष्य में कोई भी महिला जनप्रतिनिधि से बदसलूकी ना कर सके।

सपा विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि बीते आठ जनवरी को महिला विधायक सम्मेलन में महिला जनप्रतिनिधियों के सम्मान बात हो रही थी। उसी दिन अभद्रता संबंधी ऑडियो वायरल हुआ था। विधायक नसीम सोलंकी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर मिलकर ज्ञापन सौंपा।

दो ऑडियो हुए थे वायरल 
सपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को धीरज चड्ढा प्रकरण की पूरी जानकारी दी। इस मामले में धीरज चड्ढा और विधायक के बीच हुई बातचीत के दो ऑडियो वायरल हुए थे। इसमें धीरज ने विधायक से अभद्रता तो की ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी लेकर असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया था।

आम जनता के निशाने पर आ गया था धीरज चड्ढा 
ऑडियो के साथ सपाइयों ने स्वरूप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने धीरज चड्ढा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इस मामले में कैंट विधायक हाजी मो हसन रूमी ने पुलिस कमिश्नर को धाराएं बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इस मामले में बीजेपी नेता धीरज चड्ढा आम जनता के निशाने पर भी आ गया था।

Also Read