सावधान यूपी! KGMU में पोस्टमार्टम की संख्या अचानक बढ़ी, 45 के पार पहुंचे आंकड़े

UPT | यूपी में ‘जानलेवा लू’ का कहर

Jun 02, 2024 11:24

केजीएमयू में शनिवार को एक दिन में 47 पोस्टमार्टम हुए हैं, आमतौर पर रोजाना 20 पोस्टमार्टम होते हैं। सामान्य दिनों से दो गुणा अधिक शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो चिकित्सकों से लेकर कर्मचारी तक परेशान हो गए।

Lucknow News : लखनऊ के केजीएमयू में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब पोस्टमार्टम की संख्या अचानक बढ़ी गई। दरअसल, केजीएमयू में शनिवार को एक दिन में 47 पोस्टमार्टम हुए हैं, आमतौर पर रोजाना 20 पोस्टमार्टम होते हैं। सामान्य दिनों से दो गुणा अधिक शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो चिकित्सकों से लेकर कर्मचारी तक परेशान हो गए। इन मौतों का कारण बढ़ती गर्मी बताया जा रहा है।

पिछले कुछ दिनों के आंकड़े
लखनऊ के पोस्टमार्टम हाउस में पिछले कुछ दिनों से यही हाल है। जानकारी के मुताबिक 30 मई को 45 और 31 मई को 43 शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जिसमे से 16 अज्ञात हैं। शुक्रवार को भी रात नौ बजे तक पोस्टमार्टम किया गया, जबकि सामान्य दिनों में सुबह दस से शाम पांच बजे तक ही पोस्टमार्टम होता है। शुक्रवार को अतिरिक्त चिकित्सकों को भेजने की मांग की गई, जिसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी के यहां से तीन चिकित्सक व फोरेंसिक विभाग की टीम पोस्टमार्टम हाउस पहुंची, जिसमें अज्ञात शवों का पोस्टमार्टम फोरेंसिक विभाग की टीम ने किया।

मौतों का कारण? 
चिकित्सकों का कहना है कि इतनी अधिक मौतें बढ़ती गर्मी का मुख्य कारण हो सकती हैं। जिनका आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी लू लगने और गर्मी से प्रदेश में 189 लोगों की मौत हो गई। इनमें शनिवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात 19 मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी हैं। वहीं, बिहार में भी 10 मतदानकर्मियों की जान चली गई।

सीएम योगी ने दिए निर्देश
सीएम योगी ने भीषण लू को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है, तापमान बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

Also Read