जलकल विभाग के खिलाफ डंडहिया निवासियों का प्रदर्शन : बोले- पानी से जुड़ी शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान

UPT | जलकल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन।

Dec 21, 2024 15:08

राजधानी के डंडहिया इलाके में करीब नौ महीने से पानी की गंभीर समस्या का सामना कर रहे लोगों ने शनिवार दोपहर विरोध जताते हुए सड़क पर उतरने की कोशिश की। स्थानीय निवासियों ने जलकल विभाग के खिलाफ नारे लगाए और अपनी नाराजगी जाहिर की।

Lucknow News : राजधानी के डंडहिया इलाके में करीब नौ महीने से पानी की गंभीर समस्या का सामना कर रहे लोगों ने शनिवार दोपहर विरोध जताते हुए सड़क पर उतरने की कोशिश की। स्थानीय निवासियों ने जलकल विभाग के खिलाफ नारे लगाए और अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

आश्वासन देकर टाल देते हैं अधिकारी 
डंडहिया निवासियों ने बताया कि पिछले दस महीनों में कई बार समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर बात टाल दी गई। पानी के टैंकर की सप्लाई भी तब आती है जब बार-बार शिकायत की जाती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने इलाके में तीन स्थानों पर खुदाई की थी। लेकिन, काम अधूरा छोड़ दिया गया। सप्लाई पाइपलाइन कट जाने के बाद पानी आना पूरी तरह बंद हो गया है। 



700 से अधिक लोग प्रभावित
इलाके के लगभग 120 घरों के 700 से अधिक लोग पानी की कमी से परेशान हैं। स्थानीय निवासी आदिल का कहना है कि पांडे टोला के 50 घरों और डंडहिया के अन्य हिस्सों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। धूप में घंटों टैंकर का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन टैंकर कब आएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती।

समस्या का नहीं हो रहा समाधान
निवासियों का कहना है कि समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियों को बार-बार ज्ञापन और शिकायतें दी गई हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बोरिंग कराने का विकल्प भी नहीं है, जिससे लोग नगर निगम के भरोसे ही रहने को मजबूर हैं।

Also Read