मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम योगी : बोले-लोक कल्याण के नये प्रतिमान स्थापित करेगा ओडिशा

UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Jun 12, 2024 21:33

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ओडिशा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री और कनक वर्धन सिंह देव व प्रवति परीदा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ओडिशा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री और कनक वर्धन सिंह देव व प्रवति परीदा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही मंत्रिमंडल के समस्त सदस्यों को भी बधाई दी। गौरतलब है कि ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल अकाउंट 'एक्स' पर भी संदेश लिखकर बधाई दी। सीएम योगी ने लिखा कि मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री और कनक वर्धन सिंह देव- प्रवति परीदा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन और आप सभी के कुशल नेतृत्व में महाप्रभु जगन्नाथ जी की कृपा-भूमि ओडिशा समग्र विकास के पथ पर चलते हुए लोक-कल्याण के नए प्रतिमान स्थापित करेगी।
हरिचंदन को भी दी बधाई
पृथ्वीराज हरिचंदन को कैबिनेट मंत्री बनने पर सीएम योगी ने बधाई दी। लोकसभा चुनाव के दौरान ओडिशा दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पृथ्वीराज हरिचंदन के पक्ष में वोट की अपील की थी। पृथ्वीराज ने चिल्का विधानसभा सीट से बीजू जनता दल के रघुनाथ साहू को पराजित कर जीत हासिल की है।

मुख्यमंत्री योगी ने दी चंद्रबाबू नायडू को बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंध्र प्रदेश के सीएम बनने पर तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी। अपने ऑफिशियल अकाउंट 'एक्स' पर सीएम योगी ने लिखा कि चंद्रबाबू नायडू समेत आज शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में दोनों एनडीए सरकारें आंध्र प्रदेश के लोगों की समृद्धि और बेहतरी की दिशा में काम करेंगी।

Congratulations to Shri @ncbn on taking oath as Chief Minister and to all the ministers sworn in today.

I am confident that under the able guidance of Hon. PM Shri @narendramodi Ji, both NDA governments will work towards the prosperity and betterment of the people of Andhra…

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 12, 2024

Also Read