कंपनी ने वापस मंगाई कोविशील्ड वैक्सीन : अखिलेश का भाजपा पर तीखा वार, कहा- 'चंदे के लालच में करोड़ों की जान खतरे में डाल दी'

UPT | अखिलेश का भाजपा पर तीखा वार

May 09, 2024 13:28

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वैक्सीन के मुद्दे पर भाजपा को फिर घेरे में लिया है। गुरुवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी से सवाल पूछा है...

Lucknow News : कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स के आरोपों में फंसी फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने सभी कोरोना वैक्सीन को मार्केट से वापस मंगवाना शुरू कर दिया है। इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर वापस ले रही है। वैक्सीन 'वैक्सजेवरिया' के खिलाफ खून का थक्का जमने और प्लेटलेट काउंट कम होने की कई शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं, लेकिन कंपनी ने बयान में दावा किया है कि टीके का नया संस्करण उपलब्ध है, इसलिए पुराने स्टाक को मंगाना शुरू कर दिया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वैक्सीन के मुद्दे पर भाजपा को फिर घेरे में लिया है। गुरुवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी से सवाल पूछा है कि जिनके शरीर में ये ख़तरनाक वैक्सीन पहुँच चुकी है, उनके अंदर से वापस  कैसे आएगी?

'भाजपा जन-द्रोही पार्टी बन गयी है'
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वैक्सीन बनानेवाली कंपनी तो अतिरिक्त आपूर्ति का बहाना बनाकर अपनी जानलेवा वैक्सीन बाज़ार से वापिस ले रही है। नाराज़ जनता भाजपा सरकार से पूछ रही है कि जिनके शरीर में ये ख़तरनाक वैक्सीन पहुँच चुकी है, उनके अंदर से वापस  कैसे आएगी? करोड़ों के चंदे के लालच में भाजपा ने करोड़ों की जान ख़तरे में डाल दी है। भाजपा अपने ही देश के लोगों का जीवन दांव पर लगाकर ‘जन-द्रोही’ पार्टी बन गयी है।
'जबरन सबके वैक्सीन लगवा दी गई'
अखिलेश यादव ने बुधवार को हरदोई जनसभा में भी वैक्सीन को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि 'ये बीजेपी वाले जबरदस्ती वैक्सीन लगवा रहे थे। ये हमारे प्रशासन के लोग हैं पुलिस वालो को जबरदस्ती लगा दिया, जब ये सर्टिफिकेट देंखेगे तो ये बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे। जबरन सबके वैक्सीन लगवा दी गई, खतरा पैदा किया गया। सुना है जो सर्टिफिकेट बने थे वैक्सीन लगने के उनमें से दिल्ली वालों ने फोटो हटवा ली।'

Also Read