उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर में पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है। सिनेमा चौराहा से लेकर नुमाइश चौराहा तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और दुकानदारों तथा वाहनों के खिलाफ सख्त चालान कार्रवाई की गई। यह कदम शहर में यातायात को सुचारू बनाने और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।