विधानसभा में सीएम योगी का बहराइच और संभल पर बड़ा बयान : बोले- साल 2017 से लेकर अब तक 99 फीसदी तक सांप्रदायिक हिंसा में आई कमी

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Dec 16, 2024 15:16

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच और संभल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर महत्वपूर्ण बयान दिया...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच और संभल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक सांप्रदायिक हिंसा में 99 फीसदी तक कमी आई है जैसा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा में आई है कमी
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा में 97 से 99 फीसदी तक कमी आई है। यह आंकड़े NCRB द्वारा जारी किए गए हैं और यह हमारी सरकार की प्रभावी नीतियों और प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि 2012 से 2017 के बीच राज्य में 817 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं। जिनमें 192 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2007 से 2011 तक 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं। जिनमें 121 लोग मारे गए थे।



सीएम बोले संभल में कई बार हुई हिंसा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 1947 से लेकर आज तक संभल में कई बार सांप्रदायिक हिंसा हुई है। जिसमें हिंदू समुदाय के लोगों की हत्या की गई। उन्होंने 1978 में संभल में हुई सामूहिक हत्या का उदाहरण देते हुए कहा कि उस दौरान 184 हिंदुओं की हत्या की गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष इस मुद्दे को सिर्फ अपनी राजनीतिक लाभ के लिए उठा रहा है।

राम राम कहने का मतलब अभिवादन करना है
सीएम योगी ने कहा कि  जब हम राम राम कहते हैं, तो यह सिर्फ अभिवादन होता है, इसमें कोई चिढ़ाने वाली बात नहीं है। यदि कोई जय श्री राम कहता है, तो उसे चिढ़ाने का तरीका नहीं माना जाना चाहिए।" उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में शांति और सामंजस्य का माहौल बना है और सरकार लगातार सांप्रदायिक हिंसा को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है। विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके एजेंडे में सिर्फ सांप्रदायिक मुद्दों को भड़काना और जनता को गुमराह करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मुद्दों को सुलझाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और हर किसी को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा।

Also Read