एलडीए का एक्शन : सुशांत गोल्फ सिटी के पास अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

UPT | अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर।

Dec 12, 2024 22:04

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान आठ बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। 

आठ बीघा में अवैध प्लाटिंग 
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि कुबेर, जगन्नाथ, अरूण कुमार निगम व अन्य लोगों द्वारा ग्राम-सोनई कजेहरा में लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट पास कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे। 



बाउन्ड्रीवाॅल-ऑफिस ध्वस्त
जोनल अधिकारी ने बताया कि इसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय और प्रमोद कुुमार ने प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्त कराया। इस दौरान निर्माण स्थल पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल और साइट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया।

Also Read