राज्य स्तरीय फेस्ट : एकेटीयू में लड़ेंगे रोबो तो ड्रोन दिखाएंगे करतब

UPT | एकेटीयू में राज्य स्तरीय फेस्ट 13-14 दिसम्बर को।

Dec 12, 2024 20:03

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू में 13 और 14 दिसम्बर को डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेंट एंड टेक्निकल फेस्ट स्टेट लेवल का आयोजन किया जा रहा है।

Luckow News : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू में 13 और 14 दिसम्बर को डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेंट एंड टेक्निकल फेस्ट स्टेट लेवल का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रो.जेपी पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो दिवसीय फेस्ट में संबद्ध संस्थानों के आठ जोन पर हुए फेस्ट के विजेता छात्र हिस्सा लेंगे। इसमें करीब 240 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

दो दिन होंगे विभिन्न आयोजन
कुलपति ने बताया कि दो दिन विभिन्न आयोजन होंगे। इसमें डिक्लेमेशन, बेस्ट शॉट ऑन द स्पॉट, रोबो रेस, जंकयार्ड वार, टर्बो एआई चैलेंज, इनो शोकेश, रोबो सुमो चैलेंज, एडी मैड, रोबो वार, बिजनेस प्लान चैलेंज, डिबेट, इनो क्वेश्ट, ड्रोन फ्लाइंग की प्रतियोगिता होगी। इन आयोजनों के लिए आज तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। फेस्ट का संयोजन एसोसिएट डीन डॉ अनुज कुमार शर्मा कर रहे हैं। 


शकुंतला विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी
शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में तालमेल नामक फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक्षा पाण्डेय और एम बिलाल मंसूरी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि समाज कार्य विभाग की प्रोफेसर डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि जूनियर्स को सीनियर्स से बहुत सहायता मिलती है। इसलिए फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम होते रहने चाहिए। 
 
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
बिलाल मंसूरी ने कहा कि फ्रेशर पार्टी का उद्देश्य नए छात्रों को अपने से कमतर समझना नहीं है। क्योंकि सभी के अंदर विभिन्न विशेषताएं और ज्ञान होता है। इसीलिए कार्यक्रम को तालमेल नाम दिया गया है। हम चाहते हैं जूनियर्स और सीनियर्स के बीच एक समन्वय बना रहे तथा ज्ञान का आदान प्रदान करते हुए एक दूसरे का सहयोग करते रहे। कार्यक्रम में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों ने अपना परिचय कराकर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। 

Also Read