बुंदेलखंड विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और अभिनेता राजा बुंदेला लम्बे समय से पृथक बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई में शामिल हैं और इसे लेकर उन्होंने राजनीतिक व अराजनीतिक दोनों तरीकों से आंदोलन का नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाते समय केंद्र की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने आश्वासन दिया था कि जल्द बुंदेलखंड राज्य को लेकर भी कदम उठाए जाएंगे।