बिल्डर पर धोखाधड़ी का केस : फ्लैट बुक कर 50 लाख हड़पे, पीड़ित को धमकाया

UPT | फ्लैट बुक कर 50 लाख हड़पे।

Nov 08, 2024 19:10

बाजारखाला कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म के निदेशकों के खिलाफ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। निदेशकों पर आरोप है कि तीन फ्लैट देने के बदले पीड़ित से 50 लाख रुपये लिए।

Lucknow News : बाजारखाला कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म के निदेशकों के खिलाफ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। निदेशकों पर आरोप है कि तीन फ्लैट देने के बदले पीड़ित से 50 लाख रुपये लिए, लेकिन फ्लैट नहीं दिए। न ही रकम वापस लौटाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रजिस्ट्री से इनकार कर धमकाया
गोमतीनगर के विशालखंड निवासी दिनेश पाण्डेय के मुताबिक, लगभग चार साल पहले फ्लैट खरीदने के लिए उनकी बातचीत अल राशिद बिल्डर्स के ताहिर अली और मोहम्मद जहीर खान से हुई। तीन फ्लैट का सौदा कुल 52 लाख रुपये में तय हुआ। जिसमें से 50 लाख रुपये उन्होंने एडवांस के रूप में दे दिए थे। बचे हुए दो लाख रुपये फ्लैट की रजिस्ट्री करने पर देने थे। पीड़ित के अनुसार, रुपये लेने के बाद ताहिर अली और मो. जहीर फ्लैट देने में आनाकानी करने लगे। जब रजिस्ट्री को लेकर इनसे संपर्क किया तो दोनों ने टालमटोल करने लगे। बाद में इनकार करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। 



पीड़ित को छह महीने टरकाती रही पुलिस
दिनेश ने बताया कि वह शिकायत दर्ज कराने के लिए बाजारखाला थाने पहुंचे, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस छह महीनों तक उन्हें टरकाती रही। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मीडिया में मामला आने पर ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष कुमार आर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

Also Read