सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को सौंपे सहायता चेक : आबकारी मंत्री ने शोक संवेदना भी व्यक्त की 

UPT | सहायता राशि के चेक वितरित करते आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल।

Nov 09, 2024 00:33

हरदोई के बिलग्राम से माधोगंज के मध्य रोशनपुर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों से आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई के बिलग्राम से माधोगंज के मध्य रोशनपुर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों से आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री की ओर से 2 लाख व मुख्यमंत्री की ओर से 2 लाख अर्थात कुल 4 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।


आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सौंपे चेक 
साथ ही दो मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 1-1 लाख की सहायता राशि और घायलों को प्रधानमंत्री की ओर से 50 हजार व मुख्यमंत्री की ओर से 50 हजार अर्थात कुल 1 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।

योगी आदित्यनाथ की सरकार पीड़ित परिवारों के साथ 
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में योगी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। 

Also Read