Lucknow News : एकेटीयू-नैमस्चेक के बीच हुआ एमओयू : इसे बनाने में महारत हासिल करेंगे सिविल-आर्किटेक्चर छात्र

UPT | एकेटीयू-नैमस्चेक के बीच हुआ एमओयू।

Nov 08, 2024 21:42

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के छात्र अब अत्याधुनिक बिल्डिंग डिजाइन बनाने में दक्ष होंगे।

 Lucknow News : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के छात्र अब अत्याधुनिक बिल्डिंग डिजाइन बनाने में दक्ष होंगे। विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और अन्य नवीनतम टूल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए एकेटीयू ने सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली जर्मन कंपनी नैमस्चेक के साथ एक समझौता (एमओयू) किया है। यह एमओयू कुलपति प्रो जेपी पांडेय और एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार की मौजूदगी में हुआ।

कैंपस में स्टॉल होगा अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर
कुलपति ने बताया कि एमओयू के तहत कंपनी विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित करेगी, जहां वह अपने अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करेगी। यह सॉफ्टवेयर विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के छात्रों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। इन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके छात्र सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपनी कुशलता को और भी बेहतर बना सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी छात्रों को विशेष प्रशिक्षण देगी। ताकि वे इस महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग के इस कोर ब्रांच में भी अपना बेहतर भविष्य बना सकें।



इंजीनियरिंग के कोर ब्रांच में बढ़ रहा रुझान
एकेटीयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग और नेमस्चेक की ओर से 'एम्पावरिंग नेक्स्ट जेन इंजीनियर एंड आर्किटेक्चर' विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार थे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों में इंजीनियरिंग के प्रति छात्रों का दृष्टिकोण बदल रहा है। एक बार फिर से कोर ब्रांच की ओर छात्रों का रुचि बढ़ी है। अब, कोर ब्रांच की अधिकतर सीटें भर जा रही हैं। नई तकनीकी और टूल्स को सीखकर छात्र सिविल इंजीनियरिंग सहित अन्य कोर ब्रांच में छात्र अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

कोर इंजीनिरिंग के छात्रों को दी जा रही फेलोशिप 
प्रो. राजीव ने कोर इंजीनियरिंग को बढ़ावा देने के लिए एआईसीटीई की ओर से उठाए गए कदम के बारे में भी बताया। कहा कि कोर इंजीनिरिंग के छात्रों को फेलोशिप दी जा रही है। छात्रों के लिए भी फेलोशिप जल्द शुरू किया जाएगा। कई अन्य योजनाएं भी हैं। जिससे छात्रों को काफी फायदा होगा। इस दौरान डीन टेऊनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. नीलम श्रीवास्तव, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक, वित्त अधिकारी केशव सिंह, प्रो. सुभ्रजीत बनर्जी, प्रो. जेबी श्रीवास्तव, अविनाश घई, देवेश मणि त्रिपाठी, दीपांकर भट्टाचार्य और प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने छात्रों को सिविल इंजीनियरिंग के आयामों और नई तकनीकी के बारे में बताया। 

बीटेक का परीक्षा परिणाम घोषित
एकेटीयू के सत्र 2023-24 सम सेमेस्टर परीक्षा के बीटेक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट के वन व्यू पर देख सकते हैं।

Also Read