UP News : वृद्धाश्रमों में ठंड से बचाव के व्यापक इंतजाम, सात हजार बुजुर्गों के लिए 40.2 करोड़ का बजट

UPT | सात हजार बुजुर्गों के लिए 40.02 करोड़ का बजट

Jan 17, 2025 16:38

प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी वृद्धाश्रमों में विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। सरकार इन वृद्धाश्रमों की देखभाल और बुजुर्गों के सम्मानजनक जीवन यापन पर इस साल करीब सात हजार बुजुर्गों के लिए 40.02 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है।

Lucknow News : प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार ने वृद्धाश्रमों में विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया है। ताकि बुजुर्गों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस ठंड में बुजुर्गों के लिए अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने इस साल करीब सात हजार वरिष्ठ नागरिकों  के लिए 40.02 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5,443 बुजुर्गों के लिए 49.87 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अगले वर्ष 2023-24 में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 6,864 हो गई। इसके लिए 61.94 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

सभी जिलों में 150 क्षमता वाले वृद्धाश्रम संचालित
प्रदेश के सभी जनपदों में 150 क्षमता वाले वृद्धाश्रमों का संचालन किया जा रहा है। इनमें बुजुर्गों को न केवल आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, बल्कि उनकी देखभाल और सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। इन वृद्धाश्रमों के सुचारू प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर विशेष समितियों का गठन किया गया है। इसके साथ ही भरण-पोषण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान और उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।



बुजुर्गों की देखभाल के लिए सुलह अधिकारी पैनल गठित
वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए प्रदेश सरकार ने सुलह अधिकारी पैनल भी गठित किया है, जो इस प्रक्रिया को प्रभावी और पारदर्शी बनाने में सहायक है। इसके अलावा, वृद्धाश्रमों में प्रवेश और प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे बुजुर्गों को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके दृष्टिगत योगी सरकार ने सभी वृद्धाश्रमों में ठंड से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

Also Read