थ्री यूपी नेवल एनसीसी यूनिट में आयोजित समारोह में एनसीसी कैडेट्स को 'बी' और 'सी' प्रमाण प्रदान किए गए।
Short Highlights
एनसीसी कैडेट्स को दिए गए प्रमाण-पत्र
प्रमाण-पत्र पाकर उत्साहित हुए कैडेट्स
Lucknow News: राजधानी के थ्री यूपी नेवल एनसीसी यूनिट में मंगलवार को समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें यूपी नेवल यूनिट एनसीसी के कैडेट्स को 'बी' और 'सी' प्रमाण प्रदान किए गए। इस अवसर पर यूनिट के कमान अधिकारी कमांडर गौरव शुक्ला ने कैडेटों को उनके कर्तव्यों और भविष्य की चुनौतियों के प्रति सचेत किया।
प्रमाण पत्र देश सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण
कमांडर ने कहा कि ये प्रमाण पत्र केवल उनके प्रशिक्षण और समर्पण का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि देश की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण हैं। उन्होंने कैडेटों को एक प्रेरक व्याख्यान भी दिया, जिसमें उन्हें अपने करियर के लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा समय प्रबंधन पर बहुमूल्य जानकारी दी।
कैडेटों के चेहरे खिले
पीआई स्टाफ ने भी अपने अनुभव साझा किए और कैडेटों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। जिसमें कैडेटों के चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। इस समारोह ने सभी उपस्थित लोगों के मन में देशभक्ति और सेवा भाव का संचार किया।