हरदोई में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई : SDM संडीला ने चार डंपर और दो जेसीबी जब्त की, मचा हड़कंप

UPT | एसडीएम व पुलिस ने सरकारी तालाब में अवैध खनन कर रहे डम्पर व जेसीबी को जब्त कर लिया।

Dec 22, 2024 12:12

हरदोई जिले में खनन माफिया के विरुद्ध एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है संडीला एसडीएम ने अवैध खनन कर रहे चार डंपर व दो जेसीबी को सीज किया है मानक से अधिक वह नियम विरुद्ध सरकारी तालाब में अवैध मिट्टी का खनन चल रहा था...

Short Highlights
  • सरकारी तालाब की मिट्टी का खनन मानक से अधिक व नियम विरुद्ध चल रहा था
  • एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से छापा मारकर की कार्रवाई 
  • संडीला तहसील क्षेत्र के गटियामऊ गांव के पास चल रहा था सरकारी तालाब से अवैध खनन 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। संडीला एसडीएम ने अवैध खनन में लिप्त चार डंपर और दो जेसीबी को सीज कर दिया है। सरकारी तालाब में मानक से अधिक और नियमों के विपरीत मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था। पुलिस और एसडीएम की संयुक्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

अवैध खनन कर रहे चार डंपर व दो जेसीबी सीज 
हरदोई जिले के संडीला तहसील क्षेत्र के कटियामऊ में सरकारी तालाब में मिट्टी का अवैध खनन होने की सूचना मिलने पर संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और खनन कर रहे दो जेसीबी और चार डंपरों को सीज कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीएम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध खनन के खिलाफ सख्त और बड़ी कार्रवाई की। चार डंपर और दो जेसीबी को कार्रवाई के लिए कछौना थाने में रोक लिया गया है। एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में अचानक हुई कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

खनन माफिया के विरुद्ध प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई 
हरदोई की संडीला एसडीएम डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि कटियामऊ में सरकारी तालाब में अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद कछौना पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। इसमें दो जेसीबी और चार डंपर जब्त किए गए और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read