Lucknow News : जमीन विवाद में मौसेरे भाई ने साथी संग किसान पर किया था जानलेवा हमला, गिरफ्तार

UPT | जमीन विवाद में मौसेरे भाई ने साथी संग किसान पर किया था जानलेवा हमला।

Dec 31, 2024 17:28

मोहनलालगंज के दिवानगंज गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक किसान पर उसके मौसेरे भाई और उसके साथी ने चाकू से गला रेतकर जान से मारने की कोशिश की थी। पुलिस ने बताया की ये घटना जमीन और संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुई है।

Lucknow News : मोहनलालगंज के दिवानगंज गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक किसान पर उसके मौसेरे भाई और उसके साथी ने चाकू से गला रेतकर जान से मारने की कोशिश की थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की वारदात जमीन और संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खेत में मिला खून से लथपथ किसान
घटना शनिवार रात की है जब किसान अरुण कुमार खेत में फसल की रखवाली करने गए थे। रविवार सुबह उनकी पत्नी सुमन ने उन्हें फोन किया, लेकिन फोन बंद मिलने पर वह खेत पहुंचीं। वहां उन्होंने अरुण को खून से लथपथ हालत में पाया। पुलिस को सूचना देने के बाद अरुण को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर पीजीआई में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।



आरोपियों ने कुबूला जुर्म
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि अरुण के मौसेरे भाई रामसजीवन लोधी और उसके साथी रंजीत रावत ने पहले अरुण को शराब पिलाई और फिर नशे में उनका गला चाकू से रेत दिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। एसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना की आगे जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हमले में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।

संपत्ति विवाद बना हमले की वजह
अरुण अपने नाना के घर रहते थे। उनकी मां और मौसी के बीच जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था। इसी बीच, नानी के नाम कीमती जमीन का सौदा हुआ, जिससे रामसजीवन नाराज था। उसने अपने साथी रंजीत रावत के साथ मिलकर अरुण को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

Also Read