Dhanteras Gold Silver Rate : धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें यूपी के इन शहरों में क्या है भाव

UPT | Dhanteras Gold Silver Rate

Oct 29, 2024 14:15

सोना और चांदी दोनों ही कीमतों में उछाल आ चुका है। धनतेरस के दिन की भारी डिमांड को देखते हुए ऐसा होने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ है। कमोडिटी बाजार के इंडेक्स मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना ...

Lucknow News : आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस पर सोना- चांदी खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, तो अगर आप भी इस शुभ दिन सोने-चांदी खरीदने की तैयारी में हैं, तो दाम जरूर जान लें । 

सोने-चांदी का कमोडिटी बाजार में रेट
सोना और चांदी दोनों ही कीमतों में उछाल आ चुका है। धनतेरस के दिन की भारी डिमांड को देखते हुए ऐसा होने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ है। कमोडिटी बाजार के इंडेक्स मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना  260 रुपये महंगा होकर 78827 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है। इसमें ऊंचाई की तरफ देखें तो ये 78807 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर गया था। चांदी के रेट भी उछाल पर ही हैं और आज 332 रुपये महंगी होकर 97756 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है। इसका सबसे उच्च स्तर देखें तो ये 97850 तक महंगी हुई थी।


ताजा सोने-चांदी का रेट जानें
  • लखनऊ :  24 कैरेट गोल्ड 650 रुपये महंगा होकर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
  • अयोध्या : 24 कैरेट गोल्ड 650 रुपये महंगा होकर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
  • मेरठ : 24 कैरेट गोल्ड 79989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
  • कानपुर : 24 कैरेट गोल्ड  79989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
  • नोएडा  : 24 कैरेट गोल्ड 77,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।

Also Read