Diwali 2024 : यूपी में सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द, अस्पतालों में विशेष तैयारियां

UPT | बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ

Oct 29, 2024 11:30

दीपावली पर अक्सर पटाखों के कारण जलने के मामलों और हादसों की घटनाओं में इजाफा होता है। इसे ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

Lucknow News : दीपावली त्योहार के दौरान लखनऊ और अन्य शहरों के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल प्रमुखों को आदेश जारी किया है कि चिकित्सकीय सेवाओं की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी मेडिकल कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा।

डेंगू और अन्य बीमारियों का प्रभाव
इन दिनों शहर के अस्पतालों में डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी की है ताकि रोगियों को त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।



दीपावली पर आगजनी की घटनाओं की संभावना
दीपावली पर अक्सर पटाखों के कारण जलने के मामलों और हादसों की घटनाओं में इजाफा होता है। इसे ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण के अनुसार यह निर्णय मरीजों को समय पर इलाज देने के उद्देश्य से किया गया है।

बाजार रहेंगे बंद : व्यापार मंडल का निर्णय
लखनऊ व्यापार मंडल ने दीपावली के अवसर पर 1 और 2 नवंबर को शहर के सभी प्रमुख बाजारों को बंद रखने का निर्णय किया है। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि शहर के व्यापारी दिवाली का पर्व 31 अक्तूबर को मनाएंगे और पूजा उपरांत लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित करेंगे। बाजार 3 नवंबर को फिर से खुलेंगे।
 

Also Read