Lucknow News : दिवाली पर तेज हुई मादक पदार्थों के खिलाफ छापेमारी

UPT | छापेमारी के दौरान आबकारी टीम

Oct 29, 2024 15:45

त्योहारी मौसम में जहां एक तरफ कई तरह का व्यापार बढ़ जाता है वहीं नशीले और मादक पदार्थों की भी बिक्री फलने फूलने लगती है। अवैध मदिरा और व्यापार के खिलाफ निरंतर जारी कार्यवाही में आबकारी टीम को त्योहार के बीच भी सफलता हाथ लगी। लखनऊ में आबकारी टीम ने कच्ची शराब बरामद की।

Lucknow News : त्योहारी मौसम में मादक पदार्थ और अवैध मदिरा के खिलाफ एजेंसियों की छापेमारी तेज हो गई है। दिवाली और अन्य त्योहारों को देखते हुए आबकारी विभाग पिछले एक महीने से बेहद सक्रिय मोड में नजर आ रहा है। प्रदेश के साथ राजधानी लखनऊ के बाहरी क्षेत्रों में टीमों ने गश्त बढ़ा रखी है, वहीं संदिग्ध जगहों पर दबिश दी जा रही है। 

बंथरा इलाके में की गई छापेमारी
आबकारी आयुक्त के आदेश पर पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देशन में त्योहारों के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में राहुल सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर -11 तथा अरविन्द बघेल आबकारी निरीक्षक सेक्टर -4 ने थाना बंथरा के अंतर्गत रतौली खटोला गांव और गदौली गांव में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की। 



आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज
आबकारी टीम को दौरान दबिश मौके से अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इस मामले में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । विभाग ने बताया कि क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा और त्योहार के बीच भी टीम दबिश देती रहेगी। आबकारी टीम में आबकारी सिपाही जितेन्द्र,अंकुर सिंह, सुनील गोंड, सरवन और अखिलेश मौजूद रहे।

Also Read