यूपी में जीएसटी विभाग की अनोखी योजना : बिल दिखाएं इनाम पाएं, जानें पूरी डिटेल...

UPT | Symbolic Photo

Oct 29, 2024 14:54

राज्य कर विभाग ने इस दिवाली पर एक अनोखी पहल की है। इस योजना के तहत ग्राहकों बिलिंग के प्रति जागरूक करने के लिए आकर्षक पुरस्कार योजना लागू की गई है।

Lucknow News : राज्य कर विभाग ने इस दिवाली पर एक अनोखी पहल की है।जिसके तहत ग्राहकों को जीएसटी बिलिंग के प्रति जागरूक करने के लिए आकर्षक पुरस्कार योजना लागू की गई है। इस नई पहल के तहत ग्राहक अपनी खरीदारी के पक्के बिल की फोटो विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर लाटरी में भाग ले सकते हैं और पुरस्कार जीत सकते हैं।



बिल दिखाएं इनाम पाएं
स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया कि यह योजना 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी। इस दौरान मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और गिफ्ट हैंपर खरीदने वाले ग्राहकों को दुकानदार से जीएसटी नंबर वाला पक्का बिल लेना होगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि बिल पर ग्राहक का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित होना चाहिए, ताकि विजेता से संपर्क किया जा सके।

व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं
7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 7235001109, 7235001141, 7235001142, 7235001143, 7235002833 और 7235002834। ग्राहक इनमें से किसी भी एक नंबर पर अपने बिल की फोटो भेज सकते हैं।

योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाना और कर संग्रह में पारदर्शिता लाना है। साथ ही यह पहल ग्राहकों को पक्का बिल लेने के प्रति जागरूक करने में भी मददगार साबित होगी। विभाग प्राप्त बिलों के आधार पर एक डेटाबेस तैयार करेगा। जिससे कर चोरी करने वाले व्यापारियों पर नज़र रखी जा सकेगी।

ग्राहकों को अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना
यह पहल मुजफ्फरनगर सहित पूरे राज्य में लागू की गई है। विभाग का मानना है कि त्योहारी सीजन में यह योजना विशेष रूप से प्रभावी होगी क्योंकि इस दौरान खरीदारी का वॉल्यूम अधिक होता है। इस तरह की नई पहल से न केवल कर एकत्र में वृद्धि होगी बल्कि व्यापारियों में भी पारदर्शिता बढ़ेगी और ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाया जा सकेगा।

Also Read