Lucknow News : बैंक अफसरों संग समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त सख्त, बोलीं- सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

UPT | मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब।

Jan 21, 2025 17:54

मंडलायुक्त ने बैंकों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं के तहत तय लक्ष्यों के अनुसार ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मकसद अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।

Lucknow News : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सरकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और ओडीओपी जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने ने बैंकों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं के तहत तय लक्ष्यों के अनुसार ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मकसद अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मंडलायुक्त डॉ. जैकब ने बैंकों को चेतावनी दी कि यदि काम में लापरवाही पाई गई तो संबंधित स्टेट हेड और कंट्रोलिंग अथॉरिटी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 357 लंबित मामलों को जल्द निपटाने और शून्य प्रगति वाले बैंकों की सूची प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने उपायुक्त एनआरएलएम को ब्लॉक और शाखा स्तर पर रोस्टर तैयार कर सुधार लाने के निर्देश दिए।



कृषि ऋण और केसीसी पर विशेष ध्यान
कृषि ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की प्रगति की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि बैंकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाएं। बैठक में बैंक एटीएम, बैंक मित्र, ऋण-जमा अनुपात, वार्षिक ऋण योजना और वित्तीय समावेशन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सशक्त बनाकर योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए।

Also Read