उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लुटेरी दुल्हन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।एक युवक को शादी का बहाना बनाकर हरदोई कोर्ट मैरिज करने के लिए एक लड़की अपने अन्य परिजनों के साथ लेकर आई और उसे कोर्ट मैरिज के दौरान साढ़े तीन लाख रुपए का जेवर लेकर कोर्ट परिसर से लड़की व उसके परिजन रफूचक्कर हो गए।पीड़ित ने पूरे मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी।सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और पूरे मामले में आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही हैं....