कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के आरोपों पर बोलीं पत्नी : यह समय हमारे लिए बहुत कठिन, कोर्ट से मिलेगा न्याय

UPT | कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की पत्नी

Jan 21, 2025 17:04

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस पर मंगलवार को उनकी पत्नी मीडिया के सामने आईं ...

Sitapur News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस पर मंगलवार को उनकी पत्नी मीडिया के सामने आईं और सांसद पति पर लगे आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि इन सभी आरोपों में कोई सत्यता नहीं है और उन्हें विश्वास है कि कोर्ट उन्हें न्याय जरूर देगा।

सांसद की पत्नी नीलम राठौर का बयान
सांसद की पत्नी नीलम राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह समय हमारे लिए बहुत कठिन है। जो हमारे पति पर आरोप लगाए गए हैं, वह सब निराधार हैं। मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है, वह सही हैं और हर मायने में लोगों की मदद करते हैं। हम कोर्ट पर पूरा विश्वास रखते हैं और हमें यकीन है कि कोर्ट हमें न्याय जरूर देगी।



यह है पूरा मामला
बता दें कि सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि राकेश राठौर ने शादी और राजनीतिक करियर का झांसा देकर चार साल तक उसका शोषण किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी।

पीड़ित महिला ने की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की महिला ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि सांसद राकेश राठौर ने शादी करने और राजनीतिक करियर बनाने में मदद का वादा किया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने झांसा देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण किया।

Also Read