Lucknow News : मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, चिनहट में निर्माणाधीन 12 रो-हाउस भवन सील

UPT | एलडीए का एक्शन।

Jan 21, 2025 21:27

राजधानी में शहर से लेकर गांव तक अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का अ​भियान जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की।

Lucknow News : राजधानी में शहर से लेकर गांव तक अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का अ​भियान जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही एक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा चिनहट में अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे 12 रो-हाउस भवन, सैरपुर और मड़ियांव में तीन व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील किये गये। 

10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध निर्माण
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि राजीव सिंह और अन्य लोग मोहनलालगंज के हरकंशढ़ी में अल्ट्राटेक आरएमसी प्लांट के सामने लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इस दौरान बनाई गई गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल व साइट ऑफिस आदि को तोड़ दिया गया।



मड़ियांव-सैरपुर में तीन व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सरजू यादव सैरपुर थाना क्षेत्र के एलादपुर में बृज की रसोई के पीछे लगभग 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध व्यावसायिक निर्माण करवा रहा था। इसके अलावा संतोष सिंह मड़ियांव के केशवनगर में सुरभि कॉलेज के सामने लगभग 120 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करवा रहा था। इसी तरह मथुरा यादव द्वारा आईआईएम रोड पर मुबारकपुर चौराहे के पास लगभग 2500 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया।  

चिनहट में बसाई जा रही कालोनी ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि उमाकांत बिल्डर और लोगों द्वारा चिनहट के नौबस्ता कला में द वुड अपार्टमेंट के पीछे लगभग 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से कालोनी विकसित करते हुए 12 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। न्यायालय ने इसे सील करने के आदेश दिए थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया गया।

Also Read