UP News : 1.33 लाख प्राइमरी स्कूलों के 1.40 करोड़ बच्चों के बीच देशभक्ति का कविता पाठ, अव्वल विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत

UPT | प्राइमरी स्कूलों में देशभक्ति की कविताओं की गूंज

Jan 21, 2025 16:51

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से इस अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा दिखाने का मौका देगा और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करेगा।

Lucknow News : प्रदेश के 1.33 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच देशभक्ति की कविताओं की गूंज सुनाई दे रही है। यह प्रतियोगिता छात्रों में रचनात्मकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, तर्क क्षमता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को राष्ट्र के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने और अपनी छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल रहा है।

पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया
प्रदेश सरकार ने इस प्रतियोगिता को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय स्तर पर आयोजित कविताओं और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है। प्रत्येक विद्यालय से चयनित प्रतिभागी की वीडियो रिकॉर्डिंग खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी जाती है। इसके बाद, ब्लॉक स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की रिकॉर्डिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजी जाती है।



तीन सदस्यीय समिति करेगी मूल्यांकन
डायट प्राचार्य के निर्देशन में तीन सदस्यीय समिति इन वीडियो रिकॉर्डिंग्स का मूल्यांकन करती है। समिति जिले के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करती है, जिनकी जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजी जाती है। राज्य स्तर पर विशेषज्ञ इन वीडियो का मूल्यांकन करते हैं और 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाता है।

चयन प्रक्रिया के मापदंड
योगी सरकार ने कविता पाठ के चयन के लिए सटीक मापदंड तय किए हैं। इनमें विषय की प्रासंगिकता, प्रस्तुति की प्रभावशीलता, भाषा की शुद्धता, मौलिकता और वीडियो की गुणवत्ता शामिल हैं। कविता पाठ की वीडियो रिकॉर्डिंग अधिकतम 2-3 मिनट की होती है, जिसमें आवाज की स्पष्टता सुनिश्चित करना आवश्यक है।

पुरस्कार वितरण और प्रोत्साहन
योगी सरकार ने इस प्रतियोगिता के लिए ₹3,52,500 की धनराशि स्वीकृत की है।
राज्य स्तर पर पुरस्कार-
  • प्रथम स्थान: ₹5000
  • द्वितीय स्थान: ₹4000
  • तृतीय स्थान: ₹3000
जिला स्तर पर पुरस्कार:
  • प्रथम स्थान: ₹2100
  • द्वितीय स्थान: ₹1500
  • तृतीय स्थान: ₹1100
प्रत्येक विजेता को नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

रचनात्मकता और देशभक्ति को बढ़ावा देने का एक नया आयाम
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से इस अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा दिखाने का मौका देगा और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करेगा। योगी सरकार की यह पहल छात्रों में रचनात्मकता और राष्ट्र के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता से न केवल छात्रों की प्रतिभा निखरेगी, बल्कि यह उन्हें एक सशक्त और संवेदनशील नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगी।
 

Also Read