UPPCL : चोरी की बिजली से चल रहा था कारखाना, मध्यांचल में विजिलेंस ने 75 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी

UPT | विजिलेंस ने 75 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।

Jan 21, 2025 16:22

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रवर्तन टीमों ने बिजली चोरों पर नकेल लगाने के लिए अभियान को तेज कर दिया है। टीमों ने मंगलवार को लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में 75 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।

Lucknow News : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) की प्रवर्तन टीमों ने बिजली चोरों पर नकेल लगाने के लिए अभियान को तेज कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के निर्देश पर गठित टीमों ने मंगलवार को लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में 75 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। एफआईआर दर्ज करवाकर सभी के कनेक्शन काट दिए गए। अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा प्रथम के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने काकोरी के डिघिया में विमल यादव के कारखाने में छह किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। जांच में एलटी लाइन से केबिल में अतिरिक्त तार जोड़कर बिजली चोरी मिली।

केबिल काटकर बिजली चोरी करते पकड़ा
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह ने बीकेटी में तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इनमें बाना निवासी रामबक्ष सिंह के घर में सात किलोवाट और जगदीश के मकान में छह किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा भौली कृष्ण विहार में सलमा बेगम पत्नी महफूज आलम के घर में छह किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।   
तीनों घरों में एलटी लाइन से अतिरिक्त केबिल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी।



अमेठी, अम्बेडकर नगर व सुलतानपुर में पकड़ी बिजली चोरी

अंकिता सिंह ने बताया कि अमेठी में में प्रवर्तन दल के प्रभारी सनवर अली ने मुशीगंज में पूरब गांव में सत्य नरायन सिंह को पोल से अतिरिक्त केबिल जोड़कर 14 किलोवाट बिजली चोरी करते पकड़ा। इसके अलावा अम्बेडकर नगर में प्रभारी निरीक्षक अफसर परवेज ने किशुनीपुर गांव में अवधेश यादव और सोनमती पत्नी मान सिंह यादव के घर में पांच-पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। उन्होंने बताया कि सुलतानपुर में प्रभारी निरीक्षक शादाब हसन ने चुनहा करौदिया में पप्पू निषाद को मीटर से पहले एलटी लाइन का केबिल काटकर छह किलोवाट बिजली चोरी करते पाया गया।

Also Read