Lucknow News : पुलिस और अपहरणकर्ता के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार

UPT | पुलिस और अपहरणकर्ता के बीच मुठभेड़।

Dec 21, 2024 12:58

डीसीपी केशव कुमार ने बताया कि एक बच्ची के अपहरण के आरोपी लियाकत अली की तलाश में पुलिस की तीन टीमें सक्रिय थीं। शुक्रवार देर रात आरोपी के सरदौना मोड़ के पास होने की सूचना मिली।

Lucknow News : राजधानी के कृष्णानगर इलाके में पुलिस और एक आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एक तमंचा किया गया बरामद 
डीसीपी केशव कुमार ने बताया कि एक बच्ची के अपहरण के आरोपी लियाकत अली की तलाश में पुलिस की तीन टीमें सक्रिय थीं। शुक्रवार देर रात आरोपी के सरदौना मोड़ के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया है। 



बच्ची के अपहरण का मामला
बुधवार शाम को कोचिंग के लिए निकली एक बच्ची संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने कृष्णानगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार सुबह बच्ची ई-रिक्शे से घर लौटी। उसने बताया कि आरोपी उसे खाने का लालच देकर बहलाकर अपने साथ ले गया था और रातभर एक कमरे में बंद रखा।

पुलिस की जांच और कार्रवाई
पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाकों में लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी की पहचान लियाकत अली के रूप में हुई, जो आज़ादनगर का निवासी है। 

स्थानीय लोगों का विरोध
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा था। क्षेत्रीय पार्षद और अन्य नागरिकों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने 48 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

Also Read