हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना : बस डंपर से टकराई , 11 लोग घायल

UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बस

Dec 21, 2024 13:31

उत्तर प्रदेश के हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर हरदोई से लखनऊ की तरफ जा रही एक बस रोड पर खड़े डंपर से टकरा गई...

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर हरदोई से लखनऊ की तरफ जा रही एक बस रोड पर खड़े डंपर से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में बस में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायल सभी लोग लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

डंपर से टकराई बस
यह दुर्घटना हरदोई के मोटी नीम के पास हुई जहां हरदोई की तरफ से आ रही बस सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में बस के चालक सहित 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में बस का चालक भी फंसा हुआ था जिसे सकुशल निकालकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को हटवाकर यातायात को सुचारू किया।



यह हुए घायल
घायलों में मुजीबुर रहमान, जमील अहमद, मंशा, नितिन, नगमा, सानिया, मोहम्मद इस्माइल, उमर जहां, सोनू राठौर, चालक विनय, और दरक्शा शामिल हैं। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कर उनके परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read