Hardoi News :  हरदोई पहुंचे चंद्रशेखर रावण ने अब्दुल्ला आजम से की मुलाकात, जान का खतरा बताया

UPT | अब्दुल्ला आजम से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर रावण।

Nov 12, 2024 00:51

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की जिला जेल में बंद अब्दुल्ला आजम नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की है....

Short Highlights
  • जेल में बंद अब्दुल्ला आजम से मिले नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद
  • मुझे तकलीफ के समय आजम भाई समेत परिवार का मिला सहयोग : चंद्रशेखर
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की जिला जेल में बंद अब्दुल्ला आजम नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की है आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर रावण ने सोमवार को हरदोई की जेल में पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की है।   रावण ने आजम से की एक घंटा 17 मिनट मुलाकात  रावण जेल पहुंचे और लगभग एक घंटा 17 मिनट तक अब्दुल्लाह आजम से बातचीत की। मुलाकात के बाद रावण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके और अब्दुल्लाह आजम के रिश्ते सियासी नहीं, बल्कि व्यक्तिगत हैं।   आजम भाई और उनके परिवार ने की मदद  रावण ने बताया, "जब मैं मुश्किलों में था, तब आजम भाई और उनके परिवार ने मुझे पूरी मदद दी। आज मैं इस रिश्ते को और मजबूत करने और अपने छोटे भाई से मिलने यहां आया हूं।"
ये भी पढ़ें : सहारनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : अपहृत ढाई साल की बच्ची को 72 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार
  जेल में बंद आजम से जाना हाल-चाल  उन्होंने यह भी कहा, "मैं यहां यह जानने आया था कि उनका हाल-चाल क्या है, और मुझे खुशी हुई कि जिस व्यक्ति से मैंने मुलाकात की, वह बेहद बहादुर है। उनकी मुश्किलें किसी से छिपी नहीं हैं। मैंने उनके खिलाफ लगे आरोप और उन पर चली कानूनी प्रक्रिया के बारे में भी पढ़ा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वहां सदन से सड़क तक आवाज बुलंद करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए सुरक्षा इंतजाम : 340 विशेषज्ञ करेंगे घाटों पर निगरानी, हर समय रहेंगे अलर्ट
 

Also Read