Hardoi News : ​​​​​​​ नीट परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

UPT | हरदोई के कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

Jun 22, 2024 03:13

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से कराई गई सभी परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने...

Hardoi News (आदर्श त्रिपाठी) : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से कराई गई सभी परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। साथ ही शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषत किया गया।   कांग्रेसियों ने की शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग  इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि निवेदन है कि NEET-UG 2024 का परिणाम 4 जून 2024 को जारी हुआ था। जिसमें कई अनियमितताएं जाहिर हुई। पेपरलीक का आरोप भी अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया, परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियां, कदाचार और अनुचित साधनों को प्रयोग किया गया। भाजपा शासित राज्य, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और हरियाणा ने नीट परीक्षा से सम्बंधित भ्रष्टाचार के लिए कई लोगों की गिरफ्तारीयां भी हुई। जिससे पूरी परीक्षा ही दोषपूर्ण की आशंका से ग्रसित हो गयी है।   नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिभावकों की गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये बर्बाद हुई हैं। जिस कारण कई छात्र अवसाद में है और कइयों ने आत्महत्या कर ली है। भाजपा सरकार ने युवाओं और छात्रों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है।   युवाओं के भविष्य को रौंदने का काम रही सरकार : उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष डॉ. अजीमुश्शान ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को रौंदने का काम रही है।दस सालों में युवाओं के साथ भाजपा ने छल करने का काम किया। बेरोजगार सड़कों पर टहल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने पर उन्हें रौंदा जा रहा है।   कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव निर्भान सिंह यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रताप सिंह, सोशल आउटरीच कांग्रेस के जिला चेयरमैन तालिब, जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष डॉ. अजीमुश्शान, जिला सचिव शशिकांत तिवारी, जिला महासचिव राजीव सिंह सुमई, सूचना अधिकार विभाग जिला उपाध्यक्ष गोपाल पाण्डेय, जिला महासचिव सुरेन्द्रपाल सिंह यादव, जिला सचिव राजेश पाण्डेय, अनुराग वर्मा, मनोज कुमार सिंह, हरिश्चंद्र, बृजेश कुमार वर्मा, अभिषेक यादव आदि साथी मौजूद रहे।

Also Read