Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट टर्मिनल टी-थ्री पर सफाई करेंगे रोबोट

UPT | Lucknow Amausi Airport

Jul 05, 2024 21:13

एक बार चार्ज करने पर, ये रोबोट 70,000 वर्ग फीट की सफाई कर सकते हैं और लगातार आठ घंटे तक काम करने में सक्षम हैं।

Short Highlights
  • आठ घंटे तक काम करने में सक्षम 
  • रोबोट 70,000 वर्ग फीट की करेगा  सफाई
Lucknow News: राजधानी में अमौसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-थ्री पर सफाई व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए दो रोबोट लगाए गए हैं, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर आधारित हैं। चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता के अनुसार, ये इंटेलिजेंट क्लीनिंग रोबोट टर्मिनल टी-थ्री के प्रस्थान और आगमन हॉल में सफाई करेंगे। इसके अलावा, आवश्यकता पड़ने पर इन्हें अन्य क्षेत्रों में भी सफाई के लिए उपयोग किया जा सकेगा। 

20 प्रतिशत पानी की बचत होगी  
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि ये रोबोट 360 डिग्री कवरेज के साथ काम करते हैं, जिससे किसी भी कोने में गंदगी नहीं रह पाएगी। इन रोबोटों में उन्नत सेंसर लगे हुए हैं, जो किसी भी प्रकार की समस्या को तुरंत हल कर लेते हैं। इनकी सहायता से 20 प्रतिशत से अधिक पानी की बचत होगी। एक बार चार्ज करने पर, ये रोबोट 70,000 वर्ग फीट की सफाई कर सकते हैं और लगातार आठ घंटे तक काम करने में सक्षम हैं। इन्हें ब्लूटूथ या वाई-फाई के माध्यम से स्मार्टफोन या टैबलेट से नियंत्रित किया जा सकता है।

Also Read