Hardoi News : एसपी इलेवन ने एएसपी इलेवन को कड़े संघर्ष में एक रन से हराया, शानदार बैटिंग से एएसपी इलेवन के दिलीप ने खूब वाह वाही लूटी

UPT | क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

Dec 15, 2024 19:54

हरदोई जिले में आज थाना कोतवाली देहात अंतर्गत स्पोर्ट स्टेडियम में SP11 तथा ASP11 टीमों के बीच 16-16 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया....

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज थाना कोतवाली देहात अंतर्गत स्पोर्ट स्टेडियम में SP11 तथा ASP11 टीमों के बीच 16-16 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें SP11 की टीम एक रन से विजयी रही।
 
अक्षय ने चार चौके तीन छक्कों की मदद से बनाये 53 रन SP11 टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक हरदोई के स्टेनो अमन प्रताप सिंह तथा ASP 11 के कप्तान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के स्टेनो शिशिर शुक्ला के बीच टॉस हुआ जिसमें एसपी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। SP11 की तरफ से सीओ सिटी अंकित मिश्रा तथा कांस्टेबल अक्षय ने पारी की शानदार शुरुआत की सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने चार चौक के दो चौकों की मदद से 63 रन बनाए और अक्षय ने चार चौके तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाये, अन्य बल्लेबाज सीओ हरियावाँ संतोष सिंह 1 रन, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन एक चौके की मदद से 6 रन तथा स्टेनो अमन प्रताप सिंह एक चौके की मदद से 14 रन कांस्टेबल आदित्य 10 रन, अतिरिक्त 14 रनों की मदद से कुल 161 रन बनाए। ASP11 की तरफ से कांस्टेबल कुलदीप को दो विकेट कांस्टेबल अंकुर तथा स्टेनो शिशिर शुक्ला को एक विकेट मिले।
  यह भी पढ़ें : बस्ती में नाबालिग से छेड़खानी : झाड़-फूक करने वालों ने की अभद्रता, 5 लोगों पर एफआईआर

अंकित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच दिया गया दूसरी पारी में ASP11 की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे कांस्टेबल मोहित खत्री ने तीन चौके तीन छक्के की मदद से 46 रन, स्टेनो शिशिर शुक्ला ने एक चौके की मदद से 9 रन, कांस्टेबल कुलदीप 3 रन, चौकी प्रभारी रेलवेगंज उप निरीक्षक प्रिंस एक चौके तीन छक्के की मदद से 32 रन, कांस्टेबल दिलीप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके, 6 छक्के की मदद से 55 रन बना कर नाबाद रहे, अंतिम ओवरो में मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था। मैच किसके पक्ष में जाएगा यह कहना मुश्किल था। आखिरी ओवर में कांस्टेबल आदित्य ने शानदार गेंदबाजी कर मैच को एक रन से SP11 के पक्ष में कर दिया।अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए सीओ सिटी अंकित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मैच का सफल आयोजन जिला खेड़ा अधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : संगमनगरी तक पहुंचना होगा आसान, गोरखपुर के गांवों से सीधे प्रयागराज तक चलेंगी मेला स्पेशल बस, परिवहन निगम ने तैयार किया प्रस्ताव 

Also Read