सीएम योगी ने 2025 में आयोजित होने वाले प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कहा यह आयोजन न केवल आस्था का केंद्र होगा, बल्कि प्रदेश की आर्थिक समृद्धि को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, लेकिन तैयारियां सौ करोड़ लोगों की सुविधा के लिए की जा रही हैं।