शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी : यूपी में क्रिसमस और नए साल पर रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

UPT | क्रिसमस और नए साल पर रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें।

Dec 15, 2024 19:21

यूपी में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नए साल 2025 के जश्न को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत प्रदेश में 24, 25 और 31 दिसम्बर को शराब की दुकानेें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगी।

Lucknow News : यूपी में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नए साल 2025 के जश्न को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत प्रदेश में 24, 25 और 31 दिसम्बर को शराब की दुकानेें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगी। आम दिनों में शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुलती हैं। यह आदेश सभी तरह की शराब दुकानों के लिए हैं। सरकार ने यह फैसला राजस्व बढ़ाने के लिए किया है। 

दुकानदारों को भेजी सूचना
सरकार के आदेश के अनुसार, क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसम्बर), क्रिसमस (25 दिसम्बर) और नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसम्बर) के दिन विदेशी शराब, बीयर और देशी शराब की दुकानें एक अतिरिक्त खुलेंगी। इस बाबत आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। सभी दुकानदारों को इस संबंध में सूचना भेजी जा रही है। ताकि वह इसकी तैयारी कर सकें और ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 



राजस्व में 4500 करोड़ की बढ़ोतरी
यूपी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब की बिक्री से लगभग 47 हजार 600 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 41 हजार 250 करोड़ रुपये था। आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मार्च 2024 में यह जानकारी दी थी। साथ ही बताया था कि राज्य में दिल्ली से अधिक शराब ब्रांड उपलब्ध हैं। राज्य में दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में राजस्व में करीब 4500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बार हमारा राजस्व लगभग 47 हजार 600 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 41 हजार 250 करोड़ रुपये था।

Also Read