Raebareli News : सरकारी स्कूल में हरे पेड़ों की अवैध कटाई, ग्रामीणों ने उठाए सवाल, ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप

UPT | स्कूल में पेड़ काटते हुए लोग

Dec 15, 2024 17:53

रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा मधुकरपुर के सरकारी स्कूल में ग्राम प्रधान द्वारा हरे फलदार वृक्षों पर आरा मशीन चलवाए जाने का मामला सामने आया है...

Raebareli News : रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा मधुकरपुर के सरकारी स्कूल में ग्राम प्रधान द्वारा हरे फलदार वृक्षों पर आरा मशीन चलवाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में मौजूद आम और कटहल के पेड़ों को आरा मशीन से कटवाया गया।

सरकारी स्कूल में अवैध कटाई का मामला
डीह थाना के चौकी क्षेत्र परसदेपुर के ग्राम सभा मधुकरपुर में वन माफिया द्वारा हरे पेड़ों की अवैध कटाई की घटना सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय प्रधान राजेंद्र मौर्य और एक अज्ञात ठेकेदार की मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालय परिसर में हरे आम और कटहल के पेड़ चोरी-छिपे काट दिए गए।



मौके से भागे मजदूर
ग्रामीण रामेश्वर यादव ने बताया कि रविवार को विद्यालय बंद होने का लाभ उठाकर यह कार्य अंजाम दिया गया। मौके पर मौजूद मजदूर ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही भाग गए। घटनास्थल पर पेड़ कटे हुए पाए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और वन विभाग की निष्क्रियता के कारण माफिया के हौसले बुलंद हैं। इस घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची। प्रधान द्वारा बिना किसी कारण के स्कूल में हरे पेड़ कटवाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं, वन विभाग और पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Also Read