Lucknow News : पीजीआई इलाके में 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

UPT | पीजीआई इलाके में 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी।

Dec 15, 2024 17:28

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर पांच में रविवार सुबह एक 18 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर जान दी।

Lucknow News : राजधनी में पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर पांच में रविवार सुबह एक 18 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर जान दी। मृतक की पहचान ओजस्वी यादव के रूप में हुई है।मृतक कक्षा 11 का छात्र था।

नहीं मिला सुसाइड नोट
परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। 



पीएम रिपोर्ट से होगा स्पष्ट
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया की राकेश चंद्र यादव परिवार के साथ वृंदावन योजना सेक्टर 5सी 105 तेलीबाग में रहते हैं। सुबह उनके बेटे ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर ने कहा छात्र के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। 

Also Read