खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन : रायबरेली में सीनियर पुरुष कबड्डी ओपन स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन

UPT | कबड्डी टूर्नामेंट में आई टीम के साथ आये हुए मेहमान

Dec 15, 2024 18:00

उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में...

Raebareli News : उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 51वीं सीनियर पुरुष कबड्डी ओपन स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता और सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी रहींं।

खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुधा द्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, प्रतिद्वंद्विता नहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी सुपर लीग में खेलेंगे और उससे आगे जाकर उन्हें नेशनल लेवल पर खेलने का अवसर मिलेगा। यह टूर्नामेंट कबड्डी खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन अवसर है।



6 टीमों ने लिया भाग 
एकेएफआई के जॉइंट सेक्रेटरी विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जोन की 16 टीमों ने भाग लिया। जो भी टीम विजयी होगी, वह अगले सुपर क्वालीफायर मुकाबले में शामिल होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ खिलाड़ी यूपी लीग में पहले भी खेल चुके हैं और यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूपी लीग में खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश के 22 खिलाड़ी प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। 

Also Read