हरदोई जिले के मिश्रिख से विधायक अशोक रावत का पुतला फूंकने के आरोप में आयोजन कर्ता प्रियांशु पुत्र राजेंद्र पासी निवासी ग्राम शिकवहांपुर थाना बेनीगंज को कछौना पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिना कोई पूर्व प्रशासनिक सूचना के मिश्रिख से सांसद अशोक रावत के कैंप कार्यालय के सामने पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया था इस पूरे मामले में पुलिस ने करीब 50 अज्ञात लोगों पर कई धाराओं में मामला पंजीकृत किया था....