Hardoi News : हरदोई में heat wave से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट, राहगीरों जरूरतमंदों को पुलिस बांट रही ORS-पानी और छाछ के पैकेट

UPT | Heat wave से निपटने के लिए हरदोई पुलिस की मुहिम

Jun 06, 2024 17:07

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्य की लगातार प्रशंसा हो रही है वह आए दिन किसी न किसी तरीके से स्वयं और अपने पुलिस कर्मियों के द्वारा गरीबों जरूरतमंदों की…

Short Highlights
  • केशव चंद्र गोस्वामी ने पुलिस कर्मियों राहगीरों जरूरतमंदों को वितरित किए ORS के पैकेट
  • SP के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी, बांट रहे पानी छाछ और ORS 
  • पैदल गस्त के दौरान पुलिस के द्वारा किए जा रहे माननीय कृत्य की हो रही प्रशंसा।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्य की लगातार प्रशंसा हो रही है वह आए दिन किसी न किसी तरीके से स्वयं और अपने पुलिस कर्मियों के द्वारा गरीबों जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर काम किया करते हैं बढ़ती गर्मी को देखते हुए उन्होंने इन दोनों समस्त थाना अध्यक्षों को उनके क्षेत्र में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का सिलसिला शुरू कर दिया है, जिसमें उनके द्वारा तथा पुलिसकर्मियों के द्वारा पैदल ग्रस्त के समय गरीबों जरूरतमंदों को हीट वेव से बचाव के लिए पानी छाछ ORS आदि के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है अब इस कार्य की प्रशंसा भी होने लगी है।   पुलिस महानिदेशक के आदेश का पुलिस अधीक्षक कर रहे पालन  हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की निर्देश की क्रम में हरदोई पुलिस आमजन जरूरतमंद गरीबों की मदद कर रही है इन दिनों गर्मी अत्यधिक बढ़ रही है इसी के मद्देनजर उनके द्वारा तथा हरदोई पुलिस के द्वारा पैदल गस्त के समय जरूरतमंदों को पानी, छाछ, ORS के पैकेट आदि का वितरण चलते फिरते किया जा रहा है उन्होंने बताया कि समस्त थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष के नेतृत्व निर्देशन में पैदल गस्त में निकले पुलिसकर्मी इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं जिससे मानव सेवा भी हो रही है। इन दोनों अत्यंत गर्मी के कारण लोगों तक यह मदद पहुंचाना मित्र पुलिस का सपना भी पूरा कर रहा है।   समय-समय पर हरदोई पुलिस करती है जरूरतमंदों की मदद हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी अपनी विशेष वर्किंग के लिए जाने जाते हैं उनके पुलिसकर्मी कभी पक्षियों की मदद करते नजर आते हैं तो कहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रास्ते में रुक कर गोवंश की भी मदद करते हुए तस्वीर सामने आती रहती हैं इस तरीके से कहीं ना कहीं जनता के बीच पुलिस की एक अच्छी छवि भी बन रही है और अब इसकी आम जानकारी भी करते नजर आ रहे हैं।

Also Read