हरदोई में प्रदर्शन : गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर कांग्रेसियों ने संभल घटना को लेकर रखा मौन व्रत

UPT | कांग्रेसियों का मौन व्रत

Nov 26, 2024 12:10

संभल में हुई घटना के विरोध में सोमवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई ने पुलिस लाइन के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत रखा। मौन व्रत के दौरान कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Short Highlights
  • उत्तर प्रदेश सरकार को कांग्रेसियों ने बताया संवेदनहीन 
  • शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी 
Hardoi News : संभल में हुई घटना के विरोध में सोमवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई ने पुलिस लाइन के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत रखा। मौन व्रत के दौरान कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संभल की घटना को लेकर सरकार और उसकी एजेंसियां ​​पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उत्तर प्रदेश सरकार को कांग्रेसियों ने बताया संवेदनहीन 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी पक्षों की बात सुने बिना और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई से स्थिति बिगड़ी और कई लोगों की मौत हुई। इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुए विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपातपूर्ण और जल्दबाजी वाला रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और गोलीबारी में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

भाजपा सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान के बीच डाल रही दरार 
शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि भाजपा सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने के लिए पहल करे।

शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है
जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए हम सभी को एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत सांप्रदायिकता एवं नफरत के रास्ते पर नहीं बल्कि एकता एवं संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद 
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीमुश्शान,जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रताप सिंह, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष महताब अहमद, जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, जिला सचिव राजेश पाण्डेय, जिला सचिव त्रिवेणीलाल श्रीवास्तव, टोडरपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्यामलाल, शहर सचिव संजय कुमार सिंह, अनूप दीक्षित, नरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, रवींद्र मिश्रा, संतोष भारती, आदि साथी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read