हार्ट अटैक से होने वाली कुल मौतों में दो तिहाई पुरुष शामिल थे। इस्केमिक हार्ट डिजीज पुरुषों में मौत का मुख्य कारण रही। वहीं, महिलाओं में वॉल्व संबंधी बीमारियां, जन्मजात हृदय दोष, संक्रमण और हृदय मांसपेशियों के मोटापे से जुड़ी बीमारियां ज्यादा घातक साबित हुईं।