यूपी में चली तबादला एक्सप्रेसवे : सरकार ने फिर किए IPS के ट्रांसफर, आधी रात को हटाये गये हापुड़ के एसपी, एडिशनल एसपी और सीओ

UPT | IPS अभिषेक वर्मा और आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह

Jul 17, 2024 11:46

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात तीन आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें हापुड़ जिले के एसपी वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अभिषेक वर्मा को हटा दिया...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात तीन आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें हापुड़ जिले के एसपी वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अभिषेक वर्मा को हटा दिया गया है। वर्मा को वेटिंग में डाला गया है, और उनके स्थान पर 2000 बैच के आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का एसपी नियुक्त किया गया है।
 
जानिए किसका कहा हुआ ट्रांसफर
बता दें कि ज्ञानंजय पहले गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी थे। इसके साथ ही हापुड़ के एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल को भी हटा दिया गया है और उनकी जगह विनीत भटनागर को तैनाती मिली है। इसके अलावा 2000 बैच के ही राजेश कुमार को डीसीपी गाजियाबाद बनाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। यूपी में इन दिनों ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल जारी है। बता दें कि बीतें शनिवार को सरकार ने दस आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। जिनमें छह जिलों के एसपी भी शामिल हैं। इन जिलों में एटा, गाजीपुर, बिजनौर, हरदोई, शामली और जालौन शामिल है।

क्या है पूरा मामला
मामला तब शुरू हुआ जब मंगलवार को एक व्यक्ति ने डायल-112 पर कॉल करके शिकायत की थी कि रामा मेडिकल कॉलेज और हास्पिटल में भर्ती उनके मरीज को बंधक बना लिया गया है और उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है। इस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि रामा मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों और डॉक्टरों ने एक दारोगा के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की। इस सूचना के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल को मौके पर भेजा। उन्होंने रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को समझाया और पुलिसकर्मी को उनके साथ में बिठाकर समझौता कराया। इस मामले में डायल-112 पर कॉल करने वाले की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई, इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

शनिवार को भी किए तबादलें
शनिवार को योगी सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। जिसमें सरकार ने एटा, गाजीपुर और हरदोई के एसपी को जिले की कप्तानी से हटा दिया है। एटा के वर्तमान एसपी राजेश कुमार सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीपी के पद पर तबादला किया गया है। वहीं उउनकी जगह वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीपी श्याम नारायण सिंह को एटा के एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस तबादले से पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं।

Also Read