महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेलवे का अहम फैसला : यूपी में बनेगी रिंग रेल, 6 जिले होंगे कनेक्ट, चलेंगी 3000 विशेष ट्रेनें

UPT | Indian Railway

Jan 01, 2025 16:20

उत्तर प्रदेश में भारतीय रेलवे ने खास रिंग रेल बनाने का निर्णय लिया है। इसकी मदद से यूपी के 6 जिलों को जोड़ा जाएगा। यह सभी तैयारियां महाकुंभ 2025 को देखते हुए की जा रही हैं...

Indian Railway News : भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश में एक विशेष रिंग रेल बनाने का फैसला किया है। इसकी मदद से यूपी के 6 जिलों को जोड़ा जाएगा। ये सारी तैयारियां महाकुंभ 2025 के मद्देनजर की जा रही हैं। इसके चलते रेलवे ने 10,000 से ज्यादा नियमित और 3,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है।

3,000 स्पेशल ट्रेनों का प्रबंध
जानकारी के अनुसार,  3000 स्पेशल ट्रेनों में से 1800 ट्रेनें छोटी दूरी के लिए हैं। वहीं 700 ट्रेनों की व्यवस्था लंबी दूरी के लिए की गई है। इसके साथ ही 560 ट्रेनों को रिंग रेल पर चलाने की मंजूरी दी गई है।

इन मार्गों से गुजरेगी रिंग रेल
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने पत्रकारों को बताया कि प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी-प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-चित्रकूट-झांसी इन सभी रास्तों पर रिंग रेल की योजना की तैयारी की गई है।

टिकटिंग प्वाइंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं
उनका कहना है कि प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूंसी समेत कुल नौ रेलवे स्टेशनों के साथ मेला क्षेत्र में कुल 560 टिकटिंग प्वाइंट उपलब्ध कराए जा रहे

15 दिन पूर्व टिकट लेने की सुविधा शुरू
महाप्रबंधक का कहना है कि इन काउंटरों से रोजाना करीब 10 लाख टिकट वितरित किए जा सकेंगे। रेलवे ने अब महाकुंभ मेला दर्शन के लिए 15 दिन पहले एडवांस रेलवे टिकट बुक करने की सुविधा शुरू कर दी है।

प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश-निकासी व्यवस्था
उनका कहना है कि महाकुंभ 2025 में भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे के सभी हिस्सों से रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के 18,000 से अधिक जवानों को प्रयागराज में ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर नगर की तरफ से प्रवेश और सिविल लाइन की तरफ से निकास की व्यवस्था होगी।

Also Read