सपा नेता का बड़ा बयान : बोले- बीजेपी अब आरएसएस के नियंत्रण से बाहर, अगर भागवत ईमानदार हैं तो...

UPT | अमीक जामेई

Jan 01, 2025 14:17

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मंदिर-मस्जिद पर दिए गए बयान का समर्थन RSS के मुखपत्र पाञ्चजन्य में किया गया है। लेख में कहा गया है कि मंदिर हिंदुओं के विश्वास का केंद्र है...

Lucknow News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मंदिर-मस्जिद पर दिए गए बयान का समर्थन RSS के मुखपत्र पाञ्चजन्य में किया गया है। लेख में कहा गया है कि मंदिर हिंदुओं के विश्वास का केंद्र है, लेकिन इसके राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग को स्वीकार्य नहीं ठहराया गया है। इस पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि अगर मोहन भागवत ईमानदारी से यह बयान दे रहे हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर संवाद करना चाहिए।

आरएसएस का बीजेपी पर कोई नियंत्रण नहीं
अमीक जामेई ने आरोप लगाया कि आज भारतीय जनता पार्टी और सरकार दोनों आरएसएस के नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने 100 साल में जो हासिल किया, वह यह है कि अब बीजेपी और इस देश की सरकार उनके नियंत्रण में नहीं हैं। जामेई ने यह भी कहा कि मोहन भागवत द्वारा मंदिर-मस्जिद पर दिए गए बयान के खिलाफ पूरे महाकुंभ में प्रतिक्रिया देखी जा रही है। जिसमें रामभद्राचार्य जैसे लोग भागवत के विचारों से असहमत हैं।



देश की एकता और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला
सपा प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा कि अगर देश में एकता और भाईचारे की भावना नहीं होगी तो यह न सिर्फ समाज की एकता को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी यह नुकसानदेह होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि अगर मोहन भागवत इस मामले में गंभीर हैं तो उन्हें तत्काल मोदी से बात करनी चाहिए।

मस्जिद और मंदिर के मुद्दे पर सपा का रुख
अमीक जामेई ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण  का काम मस्जिदों और मंदिरों के मामलों की जांच करना है और प्रधानमंत्री को एएसआई को निर्देश देना चाहिए कि इन मुद्दों को बंद किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस ने जिस सरकार को बनाने में पूरी ताकत लगाई। वह अब आरएसएस के नियंत्रण से बाहर है, क्योंकि भागवत के बयान और सरकार के एक्शन में साफ अंतर है।

Also Read