लखनऊ यूनिर्विसिटी एडमिशन : ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें पूरी डिटेल

UPT | लखनऊ यूनविर्सिटी।

Jul 01, 2024 00:33

लखनऊ यूनविर्सिटी ने स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब पांच जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

Short Highlights
  • प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई से होगी शुरू
  • 4250 सीटों पर होगा एडमिशन
Lucknow News : लखनऊ यूनविर्सिटी (एलयू) ने सत्र 2024-25 की आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब पांच जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले इन कोर्सेस में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 जून कर कर दिया गया था। वहीं प्रवेश परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई से शुरू होगी।

4250 सीटों पर होगा एडमिशन
स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में लगभग 4250 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इसके साथ ही केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने वाले महाविद्यालयों की सीटों का भी प्रवेश विश्वविद्यालय के आनलाइन माध्यम से ही किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एलयूआरएन का पंजीकरण करना  होगा। इसके बाद ही लखनऊ विश्वविद्यालय के आनलाइन प्रवेश फार्म को भर पायेंगे। एलयूआरएन लखनऊ विश्वविद्यालय एवं उससे सम्बद्ध महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। अभ्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया संबंधी समस्त विवरण एवं प्रक्रिया की जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर देख सकते हैं। 

गाइडलाइन के हिसाब से भरे फॉर्म
  • प्रवेश फार्म अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का एप डाउनलोड करके भी भर सकते हैं।
  • फार्म भरने के पूर्व एडमीशन पेज पर अंकित निर्देशों एवं यूजी एवं पीजी के एडमीशन ब्रोसर को अवश्य पढ़ लें। 
  • अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर हो।
  • सिग्नेचर की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर हो। 
  • आरक्षण का लाभ लेने के लिए प्रमाण पत्र की स्कैन कापी 50 केबी के अंतर्गत हो।
  • अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा न जमा करे।
  • किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नं 0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम 6 तक संपर्क कर सकते हैं। 
ग्रुप के हिसाब से होगा विषय का चयन
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 से बीए एनईपी के अन्तर्गत विषय चयन के ग्रुप को पुनर्निधारित कर दिया है। बीए एनईपी के सम्पूर्ण विषयो को ए से एच तक के गु्रप में बांटा गया है। कोई भी अभ्यर्थी जो लखनऊ विश्वविद्यालय या उससे सम्बद्ध महाविद्यालय में बीए एनईपी में प्रवेश लेता है उसे इन्ही ग्रुप में से विषय चयन करने होंगे। 

विषयों के चयन की शर्तें
  • हर ग्रुप से सिर्फ एक ही विषय का चयन।
  • मेजर के रूप में आवंटित विषय को माइनर के रूप में नही लिया जा सकता है।
  • जिस ग्रुप में से मेजर विषय लिए गये हैं, उस ग्रुप से माइनर विषय नहीं लिया जा सकता है।
  • जब अभ्यार्थी ने मेजर के रूप में गणित विषय लिया हो, तभी संख्यिकी विषय को माइनर के रूप से लिया जाएगा।
  • संख्यिकी विषय के साथ गणित विषय लेना जरूरी है।

Also Read